हरियाणा के हिसार में खेदड़ थर्मल प्लांट की राख को लेकर किसानों और प्लांट प्रबंधन के बीच विवाद

हिसार. हरियाणा के हिसार में खेदड़ थर्मल प्लांट की राख को लेकर किसानों और प्लांट प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा है। शुक्रवार को किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम करने का प्रयास किया और प्लांट की ओर चल पड़े। इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर से बैरिकेड्स तोड़ दिए। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पानी की बौछार भी की, लेकिन किसान नहीं रूके। किसान बैरिकेड्स पार कर गए। इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले फेंके। बैरिकेड्स तोड़ने के दौरान एक किसान के चोट लग गई। उसकी हालत गंभीर है। वहीं करीब 3 से 4 पुलिस कर्मचारी भी घायल हुए। किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन वहीं पर ही शुरू कर दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए डीसी प्रियंका सोनी और एसपी लोकेंद्र सिंह पहुंचे। किसान मौके पर डटे हुए हैं। इससे पहले किसानों ने एक मीटिंग करके बिजली मंत्री रणजीत सिंह, मंत्री अनूप धानक और जजपा विधायक जोगीराम सिहाग का पंचायती तौर पर बहिष्कार कर दिया। प्रदेश स्तरीय किसान नेताओं के पहुंचने के बाद खेदड़ थर्मल प्लांट को जाने वाले रेलवे ट्रैक पर किसान पड़ाव डालेंगे और कोयले की आपूर्ति बाधित करेंगे। किसानों ने कहा कि 30 जून को हमने अल्टीमेटम दिया था कि मांगें न मानी गईं तो 8 जुलाई को रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा। जिस ट्रैक से थर्मल प्लांट को कोयला आता है, उस पर पड़ाव डाला जाएगा। साथ ही फैसला किया कि मंत्री अनूप धानक, विधायक जोगीराम सिहाग और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का पंचायती तौर पर बहिष्कार किया जाएगा। किसान नेता ईश्वर सिंह ने बताया कि कई दिनों से आंदोलन चल रहा है। कमेटी ट्रैक पर पड़ाव डालेगी और कोयला रोका जाएगा, जब तक सरकार हमारी बातचीत सुनने के लिए तैयार नहीं होती। किसानों ने कहा कि हमने सरकार को अल्टीमेटम दिया है। कई बार सरकार के मंत्रियों से मिले। रणजीत सिंह से बातचीत भी हुई, मामला सुलझने वाला ही था, लेकिन फिर भी बिजली मंत्री ढीले पड़ गए और मामला बीच में ही अटक गया। बिजली मंत्री की बातों से ऐसी बू आ रही थी कि राख का घोटाला किया जा रहा है। गौशाला के लिए राख का उठान पहले ही किया जा रहा है।

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |