जयपुर. SMS मेडिकल कॉलेज में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। वह MBBS थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। शुक्रवार देर रात उसने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाया गया है। पूछताछ में सामने आया कि सुसाइड से पहले युवक ने अपना इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया था। उधर, पुलिस और एसएमएस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। SMS हॉस्पिटल थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए हैं। SHO नवरतन धोलिया ने बताया कि अमन (25) हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। SMS मेडिकल कॉलेज के कोठारी हॉस्टल में रहता था। उसने हॉस्टल के अपने रूम में बेडशीट का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शनिवार सुबह करीब 10 बजे तक वह रूम से बाहर नहीं आया, दोस्तों के कॉल भी पिक नहीं किए, तब साथी उसे बुलाने उसके रूम पर आए। काफी देर तक गेट खटखटाने के बाद भी अंदर कोई हकरत नहीं हुई। इस पर दोस्तों काे शक हुआ। उन्होंने गेट के ऊपर लगी जाली से अंदर झांककर देखा तो कमरे में अमन फंदे से लटका था। पुलिस के आने पर धक्का देकर दरवाजा खोला गया। खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, न ही पुलिस को कोई सुसाइड नोट मिला है। हॉस्टल पहुंचे अमन के दोस्तों ने बताया कि उसने सुसाइड करने से पहले रात हो ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था। पिता प्रीतम हिमाचल में बिजनेसमैन है। उनके कपड़ों के साथ कई बिजनेस हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.