ईद-उल-अज़हा पर सामूहिक नमाज में उमड़े हजारों लोग

जयपुर. अल्लाह की राह में कुर्बानी के पर्व ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर रविवार को प्रदेशभर की मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा की गई। राजधानी जयपुर शहर के दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में मुख्य नमाज अदा हुई। जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने सामूहिक नमाज अदा की। मौजूदा नाजुक हालातों को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों और मस्जिदों में मौलवियों ने गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने, समाज में सौहार्द्र और भाईचारा बनाने, कुर्बानी के बाद बकरा या दूसरे जानवरों के पार्ट और खून को सड़कों या सार्वजनिक जगहों पर नहीं फेंकने की अपील की है। राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी ने किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं और भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की है। परकोटा शहर की चारदीवारी में जौहरी बाजार स्थित सबसे बड़ी जामा मस्जिद के साथ ही सभी मस्जिदों में ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद में सुबह 6.20 बजे नमाद अदा हुई। इस दौरान हजारों की तादाद में लोग मस्जिद और मुख्य सड़क पर पहुंचे। पुलिस-प्रशासन, पीएचईडी समेत अलग-अलग विभागों ने व्यवस्थाएं कीं। जामा मस्जिद के प्रतिनिधि सदस्य जावेद हयात खान ने कहा तय समय पर नमाज अदा की गई। सभी मुल्क के वाशिंदों, प्रदेश और शहर को लोगों को दिल से ईद उल अजहा की मुबारदबाद देता हूँ। कोविड पीरियड के दो साल के इंतजार के बाद इस तरह के त्योहार शुरु हुए हैं। कुर्बानी का मतलब यह होता है कि आप जिस चीज की कुर्बानी करते हैं कम से कम उसका यह ख्याल रखें कि यह अल्लाह के लिए है। जो चीज अल्लाह के लिए होती है उसमें पवित्रता, सफाई और दूसरे के जज्बातों का ख्याल रखना निहायत ही जरूरी है। मेरी अपील है कि जो लोग कुर्बानी करें वो अपने जानवरों को घर के अंदर ही कुर्बान करें। उसके बाद सफाई का पूरा ख्याल रखें। बचे हुए अंगों और हिस्से को कचरे की गाड़ी में थैली में पैक करके ही डालें। सड़कों या पब्लिक प्लेस पर किसी तरह के जानवार के कोई भी पार्ट नहीं डाले जाएं। राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, आपसी भाईचारे और प्यार को बढ़ावा देने की अपील की है। कुर्बानी के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने, बकरे या कुर्बानी के जानवरों को मोहल्लों में नहीं घुमाने, दूसरे समाज और मजहब के लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे,इस तरह कुर्बानी की अपील की है।

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |