जयपुर. चित्रकूट थाना पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ शराब पीकर नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत करने और मारपीट का मामला दर्ज कराया हैं। आरोपी वारदात के बाद पत्नी को धमकी देकर घर से फरार हो गया। बच्ची की मां बच्ची को लेकर चित्रकूट थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दी। चित्रकूट सीआई रामकिशन विश्रोई ने बताया कि चित्रकूट आवासीय योजना में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने अपने पति के खिलाफ सोमवार देर रात शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का आरोप है कि उसका 38 वर्षीय पति शराब का आदि है वह शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट किया करता था। 17जून 2022 को भी वह शराब पीकर घर आया और उसके साथ मारपीट की। उस दिन आरोपी ने अपनी 10साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की तो पीड़िता ने उसे बचाया जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दूसरे कमरे में जाकर सो गया। 18 जून को की रात आरोपी बाहर से शराब पीकर आया और घर पर बच्ची के सामने शराब पीने लगा। इस दौरान महिला किचन में खाना बनाने चली गई। आरोपी ने बच्ची को गोद में लेकर दूसरे कमरे में ले गया। जहां पर उसने बच्ची के कपडे उतार दिये। बच्ची के चिल्ला ने पर महिला किचन से बाहर निकली और बच्ची को बिना कपडों के देखा। बच्ची ने पिता पर कपड़े खोलने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगया। महिला ने विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ दिन बाद महिला अपने पीहर चली गई जहां पर बच्ची ने ननिहाल पक्ष को घटना की जानकारी दी। महिला के माता-पिता के पूछने पर पीड़िता ने सब कुछ बता दिया। जिस पर कल देर रात परिवार के साथ महिला थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। चित्रकूट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वहां पर ताला लगा हुआ था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। हालांकि आरोपी का मोबाइल नम्बर चालू हैं। आरोपी ने कुछ दिनों से महिला को फोन पर धमका भी रहा था। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच की रफ्तार तेज कर दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.