उन्नाव. उत्तरप्रदेश के सरकारी स्कूल में टीचर ने 5 साल की मासूम बच्ची की होमवर्क ना करने की वजह से पिटाई कर दी। बच्ची जब अपने घर पहुंची तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। परिवारवालों ने स्कूल में शिकायत दर्ज कराई। टीचर ने उल्टे परिजन से सुलहनामा लिखवा लिया और किसी को ना बताने की हिदायत भी दी। पूरे मामले का खुलासा एक वीडियो से हुआ। किसी ने चुपके से बच्ची की पिटाई का वीडियो बना लिया था, जिसे बाद में वायरल कर दिया। वीडियो में टीचर बच्ची को पीटती दिखाई दे रही है। यह वीडियो किसी ने बगल की क्लास की खिड़की से बनाया था। टीचर बच्ची को 30 सेकेंड में 10 थप्पड़ मारती है। पहले बाल खींचती है और फिर उसके मुंह पर चटाचट थप्पड़ बरसाती है। वह उसे डांट भी रही है। मामला उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां सुशीला कुमारी शिक्षामित्र हैं। सुशीला पर आरोप है कि उन्होंने इस्लाम नगर के रहने वाले रमेश कुमार की बेटी तन्नू को होमवर्क पूरा न करने की वजह से पीटा। अफसरों की जांच में पता चला है कि यह वीडियो 9 जुलाई का है। उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि जांच कराई जाएगी। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी होगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.