जयपुर. कोरोनाकाल के बाद रियल एस्टेट सेक्टर के कारोबार में गिरावट आई है। शहरों में मॉल, कॉम्प्लेक्स में कॉमर्शियल स्पेस खाली हो गए हो, लेकिन अब भी बड़ी-बड़ी कंपनियां जयपुर में इन्वेस्टमेंट करने में दिलचस्पी ले रही है। इसकी बानगी बुधवार को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की एक बड़ी नीलामी में देखने को मिली। इस नीलामी को राजस्थान के इतिहास में अब की सबसे बड़ी नीलामी भी माना जा रहा है। क्योंकि किसी भी सरकारी एजेंसी ने अब तक इतने बड़े राशि का एक सिंगल भूखण्ड कभी नीलाम नहीं किया है। बोर्ड ने बुधवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित वीटी रोड पर पड़ी खाली जमीन पर बन रहे सिटी पार्क से लगती करीब 45 हजार 632 वर्ग मीटर को नीलाम किया है। इस विशालकाय भूखण्ड को पैसेफिक मॉल नाम की कंपनी ने 1 लाख 7 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की उच्चतम बोली लगाकर खरीदा है। इस भूखण्ड के बिकने से बोर्ड को करीब 4 अरब 88 करोड़ 26 लाख 24 हजार रुपए का रेवेन्यू मिलेगा। जानकारों की माने तो राजस्थान में अब तक इतनी बड़ी राशि का एक सिंगल भूखण्ड कभी भी और कहीं भी नहीं बिका है। हाउसिंग बोर्ड कमीश्नर पवन अरोडा ने बताया कि मानसरोवर के वी.टी. रोड और अरावली मार्ग के बीच स्थित इस जमीन को नीलामी के लिए रखा गया था। इस जमीन की शुरूआती बोली 89 हजार 500 रुपए प्रति वर्गमीटर से शुरू की थी। नीलामी के दौरान दो कम्पनियों पैसेफिक मॉल और फिनिक्स मॉल के बीच बिड लम्बी चली और आखिर में पैसेफिक मॉल ने 1 लाख 7 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की की उच्चतम बोली लगाकर इस भूखण्ड को खरीदा। उन्होंने बताया कि इन दोनों कंपनियों के मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद समेत कई शहरों में पहले से ही कई मॉल संचालित है। उन्होंने बताया कि नीलाम किए गए भूखण्ड पर मॉल और मल्टीप्लेक्स के निर्माण की अनुमति दी जा सकती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.