राजसमन्द. राजसमंद के श्रीनाथजी मंदिर में गुरुवार को आषाढ़ी तौल की परंपरा निभाई गई। यह अनोखी परंपरा व्यापार, उपज और बारिश के पूर्वानुमान को लेकर होती है। इस बार के आषाढ़ी तौल में अच्छी बारिश, अच्छी पैदावार और अच्छे व्यापार के संकेत मिले हैं। श्रीनाथजी मंदिर के खर्च भंडार में यह परंपरा निभाई गई है। मंदिर के पुरोहित डॉ. परेश नागर पंड्या ने बताया- खर्च भण्डार में बुधवार शाम 27 तरह के अनाज और सामग्रियों को तौल कर अनाज भण्डार में रखा गया था। गुरुवार को भगवान के ग्वाल दर्शन के दौरान सभी सामग्रियों को दोबारा तौला गया। तौलने के दौरान सामग्री वजन में कम ज्यादा होने के आधार पर वर्षफल निकाला गया है। आषाढ़ी तौल में इस बार वजन बढ़ा है। यानी सावन-भादो में बारिश सामान्य से ज्यादा होगी। साथ ही वायु की दिशा पश्चिम रहने से खंड बारिश का दौर चलेगा। नाथद्वारा में हर साल आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को श्रीनाथजी मंदिर के खर्च भण्डार में यह परंपरा 350 साल से निभाई जा रही है। परंपरा के मुताबिक 22 प्रकार के धान, काली व लाल मिट्टी, नमक, गुड़ व चारा सहित कुल 27 प्रकार की सामग्रियां तौली जाती हैं। इस तौल से अगले साल होने वाली पैदावार, व्यापार व मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है। इसे आषाढ़ी तौलना कहते हैं। बुधवार को पूर्णिमा पर तौल कर रखे गए धान व सामग्रियों को गुरुवार सुबह भगवान श्रीनाथ के ग्वाल दर्शन के वक्त श्रीजी के मुख्य पंड्या, खर्च भंडार के भंडारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में गुरुवार सुबह तौला गया था। श्रीजी के मुख्य पंड्या डॉ परेश नागर ने कहा कि इस साल अनाज की पैदावार ज्यादा होगी। बारिश सामान्य से अधिक होगी। पूर्वानुमान की भाषा के अनुसार आषाढ़ में तीन आना, श्रावण में चार आना, भाद्रपद में पांच आना व आसोज में दो आना बारिश होगी। हवा की दिशा पश्चिम होगी। डॉ. परेश नागर के मुताबिक 27 प्रकार की सामग्री में मूंग हरा, मक्की सफेद, मक्की पीली, बाजरा, ज्वार, साल सफेद, साल लाल, चमला छोटा, चमला मोटा, तिल्ली सफेद, तिल्ली काली, उड़द, मोठ, ग्वार, कपास्या, जौ, गेहूं काठा, गेहूं चन्द्रेसी, चना पीला, चना लाल, सरसों पीली, सरसों लाल, गुड़, नमक, काला गारा, लाल गारा व घास शामिल हैं। नागर ने कहा कि अधिकतर पूर्वानुमान सटीक रहता है। तौल अगर ज्यादा रहता है तो बारिश, व्यापार व उपज ज्यादा रहती है। तौल कम हो जाता है तो बारिश, व्यापार व उपज घटता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.