भरतपुर. राजस्थान में भरतपुर के हनुमान मंदिर के पुजारी को उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गर्दन सिर से अलग करने की धमकी मिली है। पुजारी को धमकी भरा लेटर मिला है। लिखा- 'पंडित या तो तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे, तेरे घरवालों को तेरा सिर नहीं मिलेगा, तू समझता है कि तेरे हिमायती है, वे कुछ नहीं कर पाएंगे, तेरा मरना निश्चित है।' मामला मथुरा गेट थाना शहर के MSJ कॉलेज परिसर में स्थित हनुमान मंदिर का है। नमक कटरा इलाके निवासी पुजारी तारा चंद शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह सवा 4 बजे मंदिर आए थे। मंदिर की साफ-सफाई के बाद वह गद्दी पर आकर बैठे। दीवार पर पर्चा चिपका हुआ था। इसमें लिखा- 'पंडित तू मंदिर छोड़कर चला जा तेरा चेहरा हमने देख लिया है।' जैसे ही पुजारी ने लेटर देखा तो मंदिर कमेटी को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुजारी ने बताया- सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हूं और न किसी पोस्ट पर कमेंट किया था।
'पंडित या तो तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे, तेरे घरवालों को तेरा सिर नहीं मिलेगा, तू समझता है की तेरे हिमायती हैं, वे कुछ नहीं कर पाएंगे, तेरा मरना निश्चित है। तेरा बाप तेरी पत्नी जब धड़ के पास बैठ कर रोएगी, तेरा मुंह भी नहीं देख पाएगी और रात में नहीं मारेंगे न सुबह मारेंगे, तुझे दिन में मंदिर में या रास्ते में मारेंगे, अगर जीवन जीना चाहता है तो मंदिर छोड़ दें। तेरे लिए 10 दिन का टाइम है। नहीं तो तेरी मौत निश्चित है। जैसे उदयपुर में कन्हैया के साथ हुआ है, वैसा ही तेरे साथ होगा। हम तेरा नाम नहीं जानते हैं तेरा चेहरा देख लिया है।' प्रेषक- कामां
पुजारी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद ABVP से जुड़े छात्रों ने शुक्रवार दोपहर कॉलेज में प्रदर्शन किया। फिलहाल पुजारी की शिकायत पर मथुरा गेट थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एहतियात के तौर पर दो कॉन्स्टेबल तैनात किए गए है। वहीं पुजारी भी अब मंदिर में नहीं है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.