आज बॉलीवुड की बार्बी डॉल कटरीना कैफ 39वां बर्थडे

मुंबई. आज बॉलीवुड की बार्बी डॉल कटरीना कैफ 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली कैट का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है। कैट के पिता बचपन में ही परिवार को छोड़कर चले गए थे। जिसके बाद उनकी मां ने परिवार चलाया। उन्होंने फिल्म बूम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की पर ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म को करने के दौरान उन्हें कई फिल्मों के प्रोजेक्ट मिले पर बूम में उनके ब्रिटिश एक्सेंट ने उनकी एक्टिंग पर भी असर डाला और फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उनके हाथ से ये प्रोजेक्ट्स चले गए। जिसके बाद साउथ फिल्मों के जरिए उन्होंने फिर शुरुआत की। अब कटरीना बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं। ये कटरीना की मेहनत ही है जो एक समय खराब एक्टिंग के चलते उनके हाथ से कई फिल्में चली गई थीं वहीं दूसरी ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। तो चलिए आज बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनका अबतक का सफर। कटरीना कैफ का जन्म 16 जून 1983 को हांग कांग में हुआ था। उनके पिता कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन मोहम्मद कैफ थे। वहीं उनकी मां सुजैन इग्लिंश लॉयर और सोशल वर्कर थीं। कटरीना की 6 बहनें और एक भाई है। कटरीना की लाइफ नॉर्मल बच्चों की तरह ही थी लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनके पिता उनके परिवार को छोड़कर चले गए थे। उनका पालन पोषण उनकी मां ने ही किया था। कटरीना की मां सोशल एक्टिविस्ट भी थीं ऐसे में उन्हें अपने काम के सिलसिले में कई देशों में जाना पड़ता था। इस दौरान वो अपने बच्चों को भी अपने साथ ले जाती थीं। इसलिए कटरीना का पूरा बचपन अलग-अलग देशों में ही बीता। हांग-कांग में पैदा हुई कटरीना कुछ समय बाद ही चाइना शिफ्ट हो गईं जिसके बाद जापान, फ्रांस, स्विजरलैंड, पोलैंड जैसे कई देशों में रहीं। इस दौरान कुछ ऐसे देश भी रहे जहां वो कुछ महीनों के लिए ही रहीं। बार-बार स्कूल चेंज करना मुमकिन न होने की वजह से कटरीना की अधिकतर पढ़ाई घर में ही हुई। कटरीना की नेटवर्थ 224 करोड़ रुपए है। एक समय ऐसा था जब कैट महज 4 लाख रुपए लेकर भारत आई थीं पर अब वो करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक 2019 में कटरीना कैफ 100 हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी की लिस्ट में 23वें स्थान पर थीं। वो 2017 से लगातार इस लिस्ट में शामिल रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक कैट सालाना 23.64 करोड़ रुपए कमाती हैं। वो एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |