जयपुर. जयपुर में मां-बाप से नाराज होकर 14 साल की लड़की घर छोड़कर भाग गई। बस में बैठकर भरतपुर पहुंची तो दरिंदे के हाथ जा लगी। मदद के बहाने दरिंदे ने नाबालिग से रेप किया। उसके बाद शादी के लिए बेच भी दिया। खरीदार ने भी नाबालिग से रेप किया। मुहाना पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग से रेप कर बेचने वाले दरिंदे को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के बाद नाबालिग को हिण्डौन से ढूंढकर जयपुर लाई। नाबालिग को खरीदकर रेप करने वाले आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। SHO लखन सिंह खटाना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवपाल (33) कमालपुरा भुसावर भरतपुर का रहने वाला है। मुहाना निवासी 14 साल की लड़की लापता हुई थी। 26 जून की सुबह करीब 10 बजे वह दुकान पर सामान लेने की कहकर घर से निकली थी। घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटी। नाबालिग बेटी को मां-बाप ढूंढने निकले। काफी तलाश के बाद भी बेटी का पता नहीं चला। मुहाना थाने में नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। तलाश में जुटी पुलिस ने साइबर टीम की मदद ली। टेकनिकल आधार पर तलाशते हुए पुलिस टीम भरतपुर पहुंची। पुलिस ने आरोपी देवपाल को पकड़ा तो नाबालिग से रेप और शादी के लिए बेचने का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी देवपाल के हिण्डौन सिटी में बताई जगह से नाबालिग को ढूंढ निकाला। नाबालिग को खरीद रेप करने वाले फरार आरोपी की तलाश पुलिस टीम तलाश कर रही है। पीड़िता ने बयानों में बताया कि मां-बाप से नाराज होकर 26 जून को घर छोड़कर चली गई थी। घर छोड़ने से पहले उसने मोबाइल से एक व्यक्ति को मिसकॉल किया था। मिसकॉल पर विनोद नाम के व्यक्ति से बात हुई। उसे कहा कि उसके पास पैसे नहीं है और उसे अपने रिश्तेदार के जाना है। मदद मांगने पर विनोद ने नारायण सिंह सर्किल के लिए ऑटो बुक कर दिया। नारायण सिंह सर्किल पहुंचने पर वह भरतपुर वाली बस में बैठ गई। देर शाम को हीरादास बस स्टेण्ड भरतपुर पहुंच गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.