वाराणसी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) और समाजवादी पार्टी की सियासी दोस्ती में अब सब कुछ ठीक नहीं रह गया है। इस बात के संकेत दोनों ओर से लगातार मिल रहे हैं। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को वाराणसी में कहा कि फिलहाल तो हम अखिलेश यादव के ही साथ हैं। जिस दिन अखिलेश यादव कहेंगे कि हम आपको अपने साथ नहीं रहेंगे, तो हम बसपा की ओर रुख करेंगे। मायावती से गठबंधन की बात करेंगे। हाल ही में अखिलेश यादव ने उनसे अपनी फॉर्च्यूनर वापस मांग ली थी, जिसके बाद दोनों के बीच तल्खी और बढ़ गई है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की सोच को आगे बढ़ाने का काम कांशीराम ने किया। उसी बात को लेकर मायावती, अखिलेश यादव और हम भी आगे बढ़ रहे हैं। मायावती और अखिलेश यादव दोनों लोगों को हम कई माध्यमों से कह चुके हैं कि जब दोनों लोग गरीब, कमजोर, पिछड़ा, दलित और वंचित की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो आपस में क्यों लड़ रहे हैं? अखिलेश यादव, मायावती को खत्म करना चाहते हैं और मायावती, अखिलेश को खत्म करना चाहती हैं। जब लड़ाई एक ही है, तो दोनों लोग आपस में भला क्यों लड़ रहे है? उन्होंने आगे कहा, "जब तक अखिलेश यादव मना नहीं करेंगे, हम उनके साथ हैं।" आजमगढ़ और रामगढ़ लोकसभा उपचुनाव में हार का सामने करने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव को ओम प्रकाश राजभर ने नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था, " अखिलेश एसी वाले कमरों से बाहर निकलें और जमीन पर काम करें।" इसकी प्रतिक्रिया में सपा की ओर से कहा गया कि राजभर खुद सपा की दी हुई कार के एसी में चलते हैं और दूसरों को नसीहत देते हैं। इस पर राजभर ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि वह फॉर्च्यूनर से नहीं चलते हैं। इससे कमर टूट जाती है। वह अपने कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलने के लिए अपनी इनोवा से ही जाते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.