नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 27.3 ओवर के बाद स्कोर 149/5 है। जोस बटलर और मोईन अली क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 69 गेंद में 57 रन की साझेदारी हो गई है। मोहम्मद सिराज ने मैच के अपने अपने पहले ही ओवर में दो इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने पहले जॉनी बेयरस्टो को आउट किया फिर जो रूट को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जेसन रॉय और बेन स्टोक्स ने इंग्लिश पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 54 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों की साझेदारी को हार्दिक पंड्या ने तोड़ा। उन्होंने जेसन रॉय को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। रॉय के बल्ले से 31 गेंद में 41 रन निकले। हार्दिक यहीं नहीं रुके उन्होंने बेन स्टोक्स को भी शानदार पटकी हुई गेंद पर आउट किया। बेन स्टोक्स आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, तभी हार्दिक ने पटकी हुई गेंद डाल दी। जब तक स्टोक्स बॉल को समझते गेंद ने बल्ले का किनारा ले लिया। पंड्या ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका। चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हैं और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीस टोपली। अगर टीम इंडिया अंग्रेजों को आज हरा देती है तो 8 साल बाद कोई भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज अपने नाम करेगी। इससे पहले 2014 में भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी थी। सीरीज का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद इंग्लिश टीम को उनके घर में भारत कभी भी मात नहीं दे पाया है। अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 105 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। 56 मैच भारत ने जीता है। वहीं, इंग्लैंड को 44 मैच में जीत मिली है। 2 मैच टाई रहे और 3 मुकाबलों में कोई रिजल्ट नहीं निकला है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.