जयपुर. भारत के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। राजस्थान विधानसभा में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहला वोट डाला। इसके बाद सभी विधायक और सांसद वोट डाल रहे हैं। NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में हैं। प्रदेश के सभी 200 विधायक, 25 लोकसभा सांसद और 10 राज्यसभा सांसद इसके लिए वोट करेंगे। इलैक्शन कमीशन और निर्वाचन विभाग पूरी तैयारियां के साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत वोटिंग करा रहे हैं। स्ट्रॉन्ग रूम को वीडियो ग्राफी के साथ खोला गया है। कांग्रेस ने सुबह 9.30 बजे विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में निर्दलीय और समर्थित विधायक भी मौजूद थे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी समाज के सम्मान में राष्ट्रपति पद के लिए महिला उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला लिया है। आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसकी जानकारी दी है। सांसद बेनीवाल के अलावा राजस्थान में आरएलपी के 3 विधायक हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीक्रेट वोटिंग होगी। मतदान के दौरान कोई भी किसी को अपना वोट नहीं दिखा सकते हैं। बैलट पूरी तरह गोपनीय होता है। मतदान प्रक्रिया को गोपनीय और सुरक्षित बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। विधानसभा मार्शल और विधानसभा भवन के अन्दर और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रखी गई है। वोटिंग के बाद बैलट बॉक्स और चुनाव का सामान नई दिल्ली में संसद भवन तक सुरक्षित पहुंचाने के भी बंदोबस्त किए गए हैं। वोटिंग के लिए विशेष इंक का पेन इलैक्शन कमीशन उपलब्ध करवाएगा। विधायकों को गुलाबी और सांसदों को हरा बैलट पेपर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने परिणाम घोषित करने के लिए 21 जुलाई की तारीख तय की है। इलैक्शन कमीशन की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर सीनियर आईएएस राकेश कुमार वर्मा और राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता, अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. जोगाराम, राजस्थान विधानसभा के चीफ इन्वेस्टिगेशन एंड रैफरेंस ऑफिसर विनोद मिश्रा, डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर भरतलाल मीणा, पुलिस डिप्टी कमिश्नर साउथ योगेश गोयल, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसफ एयरपोर्ट सुगनाराम, सूचना जनसंपर्क के एडिशनल डायरेक्टर अरुण जोशी, मेडिकल एंड हेल्थ डायरेक्टर सुरेश नवल को व्यवस्थाओं में लगाया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.