डीग/भरतपुर. अवैध खनन के विरोध में चल रहे साधु-संतों का 550 दिन से आंदोलन चल रहा है। मंगलवार को आंदोलनकारी नारायणदास बाबा टावर पर चढ़ गए, जिससे हड़कंप मच गया। आंदोलन को देखते हुए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने पांच कस्बों में बुधवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया। इधर, टावर पर चढ़े बाबा को नीचे उतारने के लिए अफसर समझाइश कर रहे हैं। मामला भरतपुर के डीग का है। डीग क्षेत्र के पसोपा गांव में बाबा हरिबोल के नेतृत्व में पिछले डेढ़ साल से साधु-संत धरना दे रहे हैं। साधु-संतों ने बताया कि कनकाचल और आदि बद्री पर्वत ब्रज क्षेत्र में आते हैं। संतों के अनुसार इन दोनों पर्वतों में भगवान श्रीकृष्ण खेला करते थे। पिछले कई सालों से यहां अवैध खनन चल रहा है। इसी को लेकर साधु-संतों का धरना चल रहा है। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार सुबह 7 बजे नारायण बाबा टावर पर चढ़ गए और बोले कि मामले में मेरे हक में फैसला होता है तो मैं नीचे उतर जाऊंगा। सूचना पर SP श्याम सिंह, ASP रघुवीर कविया, ADM रघुवीर सिंह, SDM हेमंत कुमार, CO आशीष कुमार प्रजापत मौके पर पहुंचे। आंदोलन के 548वें दिन रविवार 17 जुलाई को बाबा हरिबोल ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद पुलिस जाप्ता धरना स्थल पर पहुंच गया था। उन्होंने कहा- मेरी मृत्यु का समय अब निश्चित हो चुका है, जिसे कोई बदल नहीं सकता है। प्रशासन चाहे कितना ही पुलिस जाप्ता लगा दे, 19 जुलाई को मेरा ब्रजभूमि की सेवा और रक्षा के लिए मरना तय है। मेरी मृत्यु की जिम्मेदार राजस्थान सरकार होगी। मामले को लेकर इससे पहले सोमवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ मीटिंग हुई थी। मंत्री के आश्वासन के बाद बाबा ने कहा था मीटिंग तो रोज होती है, कोई फैसला हो तो बात बने।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.