जयपुर. जयपुर में मंगलवार सुबह नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव कावंटिया हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है। पुलिस प्रथमदृष्टया बच्चे की मौत जन्म के कुछ देर बाद होना मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत के कारण का पता चल सकेगा। SI बाबू लाल ने बताया कि दादर की पहाड़ियों में नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला। सुबह करीब 10 बजे पहाड़ियों में बकरी चरा रहे चरवाहे को बच्चे का शव दिखाई दिया। पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना पर हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात शिशु का शव मिलने का पता चलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पहाड़ियों पर झाड़ियों में नवजात तौलिए में बंधा मिला। पुलिस ने शव और उसके आसपास के क्षेत्र का मौका-मुआवना किया। मौके से सबूत जुटाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया। पुलिस का मानना है कि जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई थी। सोमवार रात शव को तौलिए में बांधकर यहां फेंका गया है। नवजात की मौत के खुलासे के लिए पुलिस आसपास के हॉस्पिटल में भी रिकॉर्ड खंगाल रही है। वहीं, दादर गांव में भी इस बात को लेकर पूछताछ की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.