NEET स्कैम में गिरफ्तार 8 लोगों से पूछताछ

नई दिल्ली. NEET स्कैम में गिरफ्तार 8 लोगों से पूछताछ के बाद CBI ने मंगलवार को बड़े खुलासे किए हैं। CBI ने बताया कि ये लोग मेडिकल कोर्सेस में कन्फर्म सीट दिलाने का दावा करते थे। एक सीट 20 लाख रुपए में बिकती थी। एक रिपोर्ट में CBI के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि छात्र की जगह एग्जाम देने वाले फर्जी कैंडिडेट को 5 लाख रुपए दिए जाते थे। 20 लाख में से बची हुई रकम बिचौलियों और बाकी लोगों में बांट दी जाती थी। एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली से जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। उनमें से 6 लोगों ने NEET का क्वेश्चन पेपर सॉल्व किया था। इस पूरे रैकेट का सरगना सफदरजंग का सुशील रंजन है, जो पेपर सॉल्व करने वालों को अपॉइंट करता था और उनसे पेमेंट लेता था। CBI ने गिरफ्तारी के बाद कहा था कि मास्टर माइंड छात्रों के आईडी और पासवर्ड इकट्ठे करके इनमें कैंडिडेट के लिहाज से बदलाव करता था। ये लोग फोटो में भी बदलाव करते थे ताकि फर्जी कैंडिडेट को एग्जाम के दौरान कोई परेशानी न आए। गौरतलब है कि 17 जुलाई को हुई NEET परीक्षा के लिए देश में 497 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। इनके अलावा भारत के बाहर 14 शहरों भी परीक्षा हुई थी, जिनमें कोलंबो, काठमांडू, बैंकॉक, कुआलालंपुर, सिंगापुर, दुबई, अबू धाबी, मस्कट, शारजाह, कुवैत सिटी, दोहा, मनामा, रियाद, लागोस शहर शामिल हैं। 2022 के लिए NEET एग्जाम 17 जुलाई को हुआ था। CBI प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक रैकेट के मास्टरमाइंड गौतम नगर दिल्ली के रहने वाले सुशील को एक परीक्षा सेंटर हैवलॉक स्क्वायर के पास से गिरफ्तार किया गया था। सुशील के अलावा कृष्णा शंकर योगी और सनी रंजन को फरीदाबाद स्थित सेक्टर 8 के एग्जाम सेंटर से पकड़ा गया। एक लड़की निधि को हैवलॉक स्क्वायर सेंटर, रघुनंदन को दिल्ली के पटपड़गंज इलाके से, भारत सिंह को सफदरजंग और सौरव को शकरपुर से गिरफ्तार किया गया। NEET एग्जाम में हुई इस धांधली में पैसों के लेन-देन का आरोप भी लगा। ये लोग मनचाहा एग्जाम सेंटर पाने के लिए भी मोटी रकम वसूलते थे। CBI ने आरोपियों के पास से जाली दस्तावेज भी बरामद किए। अधिकारियों ने बताया था कि यह रैकेट बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी सक्रिय रहा।

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल |