हजारीबागः जिला के चौपारण दनुआ घाटी में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है. लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई. दरअसल गैस टैंकर पलटने से हादसा ) हुआ, हादसे से एनएच 2 जाम हो गया. क्योंकि एक्सीडेंट के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने से यातायात को रोका गया था. इस वजह से करीब 24 घंटे तक एनएच पर जाम लगा रहा.शनिवार को चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में एक गैस टैंकर पलट गई. टैंकर के पलटने के बाद कुछ देर बाद टैंकर से गैस का रिसाव होना शुरू हो गया. जिससे वहां आपाधापी मच गई. इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही सुरक्षा के मद्दे नजर तुरंत झारखंड बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गयी. इस वजह से हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इसमें लंबी दूरी की बसें भी जाम में फंसी नजर आईं. इन बसों में सवार यात्रियों को खाने पीने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गैस टैंकर पलटने के बाद उसमें से हो रहे रिसाव को बंद करने के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से टीम आई. इस टीम ने काफी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव पर काबू पाया. इसके बाद टैंकर से रिसाव बंद होने के बाद एनएच 2 पर यातायात बहाल हुआ. करीब 24 घंटे तक नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली. झारखंड बिहार की सीमा से सटे चौपारण के दनुआ घाटी को मौत की घाटी भी कहा जाता है. पहले भी गैस टैंकर पलटी थी, जिसमें 3 लोग जिंदा जल गए थे. 26 दिसंबर को एक गैस टैंकर पलटी थी और जिसमें टैंकर चालक और उपचालक सहित एक स्थानीय युवक की जलकर दर्दनाक मौत हुई थी. इसके बाद से इस रोड पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहती है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.