सागर. सागर में तीन दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना मोतीनगर थानाक्षेत्र के बम्हौरी रेगुवां रेलवे फाटक के पास रविवार देर रात की है। तीनों की जान गफलत में गई। तीनों रेलवे ट्रैक पर थर्ड लाइन पर बैठे थे। ट्रेन आते हुए देखे भी, लेकिन ये सोचकर पटरी से नहीं उठे कि ट्रेन थर्ड लाइन पर नहीं आएगी। तीनों के शव रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिले। मृत युवकों की पहचान धर्मेंद्र यादव (26) निवासी ढल्ली बरोदिया, संजू घोषी (30) निवासी जमुनिया जैसीनगर और पप्पू यादव (28) निवासी बदौना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, घटना बम्हौरी रेगुवां रेलवे फाटक के पास बीना-कटनी थर्ड रेलवे लाइन पर खंभा नंबर 1045/13 से 1045/17 के बीच की है। यहां ट्रैक पर धर्मेंद्र, संजू और पप्पू बैठे हुए थे। हादसे में घायल एक युवक ने बताया कि वे बात कर रहे थे, इसी बीच ट्रेन (20808) हीराकुंड एक्सप्रेस खुरई की ओर से आती हुई नजर आई। ट्रेन आती देख तीनों गफलत में पड़ गए। उन्होंने सोचा कि ट्रेन दूसरे ट्रैक से गुजरेगी, क्योंकि तीसरी लाइन पर बहुत कम ट्रेन आती है। इसीलिए वे ट्रैक से हटे नहीं। इतने में तेज रफ्तार ट्रेन तीनों युवकों को काटते हुए निकल गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। शरीर के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। पप्पू यादव गंभीर घायल हुआ। आसपास के लोग और गेटमैन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। मोतीनगर थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवारों को सौंपा जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.