जयपुर. जयपुर के क्रिकेट लवर्स का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज लीजेंड्स क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स टीम इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग से मुकाबला करती नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। वहीं, इसके बाद पहली बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच के साथ ही खिलाड़ियों द्वारा रावण दहन किया जाएगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के CEO रमन रहेजा ने बताया कि इस बार कुल 4 करोड़ रुपए के पुरस्कार और ट्रॉफी खिलाड़ियों को दी जाएगी। इसमें लीग की विजेता टीम को 2 करोड़ रुपए, लीग में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1 करोड़ रुपए, जबकि लीग में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सीईओ रमन रहेजा ने बताया कि पिंकसिटी में दशहरे के मौके पर मैच का आयोजन हो रहा है। ऐसे में पहली स्टेडियम में ही रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें मैच फिक्सिंग, लैंगिक असमानता और नस्लभेद की बुराइयों को खत्म करने के लिए तीन विशालकाय पुतलों को आग लगाई जाएगी। इस दौरान कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ ही हजारों की तादाद में जयपुर की जनता मौजूद रहेगी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की जाएगी। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने के साथ खिलाड़ियों द्वारा ही रावण दहन किया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.