गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बबलू गार्डन में बुधवार को करीब 10 बजे गैस सिलेंडर फटने से एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. मकान में मकान में मौजूद महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गए. सूचना मिलने पर लोनी पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद 5 लोगों को मकान से घायल अवस्था में निकाला गया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे और एक महिला भी शामिल है. घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बबलू गार्डन में 50 वर्षीय मुनीर अपने परिवार के साथ रहते हैं. सुबह करीब 10 बजे इनके दो मंजिला मकान में अचानक एक ब्लास्ट हुआ, जिससे मकान भरभरा कर गिर गया. हादसे में मुनीर, उनकी पत्नी और बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. मुनीर यहां अपने चार बेटे और एक बेटी के साथ रहते हैं. दो बेटों की शादी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि महिलाएं और बच्चे घर में मुख्य हिस्से में मौजूद थे. जब मकान गिरा तो एक महिला और 10 माह की बच्ची के साथ ही मुनीर की 15 वर्षीय बेटी भी हादसे का शिकार हो गई. वहीं मुनीर और बहू (21) समेत कुल 5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.सिलेंडर ब्लास्ट होने के पीछे की वजह क्या थी. ऐसा माना जा रहा है कि सिलेंडर ग्राउंड फ्लोर पर रखा हुआ था, जिसके ब्लास्ट होने की वजह से मकान की कमजोर दीवारें अचानक भरभरा कर गिर गईं. हालांकि ये अभी जांच का विषय है. मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल और दमकल की टीम मौजूद है. मलबे को पूरी तरह से हटा दिया गया है
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.