मुंबई: DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय ) ने राजस्व खुफिया निदेशालय उसके साथ ही 16 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन की दवाएं बरामद की गई. डीआरआई ने बुधवार को यह जानकारी दी. डीआरआई ने बताया कि जब्त ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान केरल निवासी बीनू जॉन के रूप में हुई है. डीआरआई को मिली जानकारी के आधार पर जैसे ही आरोपी एयरपोर्ट पहुंचा, उसे हिरासत में लिया गया, तलाशी ली गई और उसके सामान की जांच की गई. उसके सामान की जांच के बाद उस समय कुछ नहीं मिला, तभी उसके ट्रॉली बैग की अच्छी तरह से जांच की गई और नकली कैविटी में ड्रग्स बरामद किया गया. डीआरआई ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ड्रग तस्कर जॉन ने डीआरआई को बताया कि एक विदेशी नागरिक ने उसे भारत ले जाने के लिए कमीशन के तौर पर एक हजार अमेरिकी डॉलर दिए थे, आरोपी ने अन्य साथियों के नाम भी बताए, डीआरआई अब इन नामों की जांच कर रही है, डीआरआई अब यह भी पता लगा रही है कि क्या जॉन पहले भी भारत में ड्रग्स की तस्करी में शामिल था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.