नई दिल्ली: विजयादशमी का पर्व बुधवार को देश भर में बहुत धूमधाम से मनाया गया. बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी इस दौरान रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया. पुतला दहन देखने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. हालांकि इस दौरान दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध बेअसर साबित हुआ. कई जगहों पर रावण के पुतले जलाने में पटाखों का भरपूर इस्तेमाल किया गया. पूर्वी दिल्ली के आइपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में आयोजित रामलीला में रावण, कुंभकरण मेघनाथ के साथ ही ट्विन टावर का भी पुतला दहन किया गया. रामलीला मंचन के दौरान रावण वध का अद्भुत दृश्य देख भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने जय सिया राम का उद्घोष किया. पूर्वी दिल्ली के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने रावण कुंभकरण मेघनाथ का प्रतियात्मक वध कर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया. इसके साथ ही ट्विन टावर का पुतला जलाकर भ्रष्टाचार के विरोध का भी संदेश दिया, वहीं श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के प्रधान सुरेश बिंदल ने कहा कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए ध्वनि पटाखे का इस्तेमाल कर रावण, कुंभकरण, मेघनाथ और ट्विन टावर का पुतला जलाया गया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.