प्रॉक्टर और समुदाय विशेष छात्र पर तमंचे के बल पर हिंदू छात्र से पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगवाने का आरोप

अलीगढ़:  जनपद के एएमयू में एमटेक के हिंदू छात्र का मानसिक उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. प्रॉक्टर और समुदाय विशेष छात्र पर तमंचे के बल पर हिंदू छात्र से पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगवाने के साथ हाथ से कलावा उतरवाने का आरोप है. पीड़ित छात्र ने कहा मेरी बहन को भी हिजाब पहनाने की धमकी दी है. एक साल पहले भी आरोपी छात्र, हिंदू छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी दे चुके हैं. विरोध करने पर छात्र के साथ मारपीट की गई. वहीं, प्रॉक्टर वसीम अली पर शिकयत में केवल मारपीट की घटना दर्ज करने के लिए दबाव बनाया गया. हांलाकि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है. , गुरुवार शाम को थाना सिविल लाइन पुलिस  को दो तहरीर मिली, जिसमें बुलंदशहर कर्णवास के रहने वाले एएमयू छात्र साहिल कुमार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है. साहिल एएमयू से एमटेक कर रहे हैं और नदीमतरीन हॉल में रहते हैं. साहिल का आरोप है कि वह तीन अक्टूबर को किसी काम से अपने साथी के पास सुलेमान हॉल गया था. तभी वहां बीआर्क के छात्र रहबर दानिश और मिस्बाह ने घेरकर पीट दिया. साथ ही तमंचे के बट से सिर पर प्रहार किया, जिससे वह जख्मी हो गया और उपचार के जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना पड़ा.साहिल का आरोप है कि रहबर और उसके साथी अक्सर उसे घेरकर परेशान करते थे. अभद्रता करते थे. कभी हाथ से कलावा उतरवा देते थे, तो कभी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर वीडियो बनाते थे. वहीं, बात नहीं मानने पर धमकी देते थे. घटना वाले दिन भी जब वह सुलेमान हॉल अपने साथी के पास गया, तो उसे रोक लिया गया और परेशान किया जाने लगा. साहिल ने बताया कि बात नहीं मानने पर पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी दी गई, जिस पर साहिल ने एतराज जताया, तो उसे पीट दिया गया. वहीं, पुलिस को दूसरी तहरीर रहबर दानिश की तरफ से मिली है, जिसमे साहिल पर उसके कमरे से मोबाइल और अन्य सामान चुराने का आरोप लगाया है, कि वह मोबाइल चुरा कर भाग रहा था तभी उसे रहबर दानिश ने पकड़ना चाहा तो उस पर हमला कर दिया गया. दोनों छात्रों की तरफ से तहरीर प्रॉक्टर ऑफिस में दी गई. इस दौरान छात्र साहिल का आरोप है कि प्रॉक्टर कार्यालय में शिकायत पत्र बदलने का दबाव बनाया गया, हालांकि इस मामले में एएमयू के प्राक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि दोनों तरफ से जो तहरीर मिली है. उसे पुलिस को फॉरवर्ड किया गया है. मुकदमा दर्ज कराया गया है. बाकी शिकायत पत्र में कोई बात नहीं बदलवाई गई है. सभी आरोप निराधार है. हालांकि साहिल कुमार की शिकायत पर हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं. साहिल के समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं. पुलिस भी शिकायत पत्र में कही गई बात की जांच करा रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज दिखाए जा रहे हैं. हालांकि एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है. कहा कि छात्र रहबर दानिश का आपराधिक इतिहास भी है. उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन में जुलाई 2020 में बुलंदशहर की रहने वाली गैर मुस्लिम छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराया था, जहां छात्रा सीएए एनआरसी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, तो उसे अभद्र मैसेज भेजा गया था. जिसमें रहबर दानिश की तरफ से सोशल मीडिया पर ही कहा गया था कि लॉकडाउन खुलते ही छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी दी गई थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. 

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |