बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का पुलिस अधिकारी को गालियां देते हुए का वीडियो सामने आया है। इसमें वह डीएसपी को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रहे हैं। इसके बाद वह फोन पर ही बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा को गालियां निकाल रहे हैं। मामला बाड़मेर के बालोतरा शहर का है। दरअसल, बाड़मेर के बालोतरा इलाके में बजरी माफिया और रॉयल्टी कार्मिकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस झगड़े में दो-तीन लोगों की जान तक जान चुकी है। सोमवार रात को बालोतरा के आसोतरा रोड पर नाथु खान को बजरी विवाद के चलते गाड़ी चढ़ा दी थी। मंगलवार को जोधपुर में इलाज के दौरान नाथु खान की मौत हो गई थी। इस पर आक्रोशित लोगों और परिजनों ने बालोतरा डाक बंगले परिसर में धरना दे दिया था। धरनास्थल पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल पहुंचे और वह भी उनके साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान धरनास्थल पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने एसपी को फोन लगा खरी-खोटी सुनाई। इस वीडियो में वह एक पुलिस अधिकारी को गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि 24 घंटे में परिजनों की मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। वीडियो सामने आने के बाद दैनिक भास्कर संवाददाता ने मंत्री का पक्ष जानना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.