चंडीगढ़: आज इंडियन एयरफोर्स अपना 90वां वायुसेना दिवस मना रही है. चंडीगढ़ के सुखना झील परिसर में समारोह चल रहा है. इंडियन एयरफोर्स डे पर परेड सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर बाद फ्लाई पास्ट और एयर शो होगा. इस एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर चीफ गेस्ट शिरकरत करेंगी उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. एयर शो में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह चंडीगढ़ दोपहर 1.45 बजे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2.15 बजे पहुंचेगी. जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू एयर शो में शामिल होने के लिए सुखना लेक पहुंचेंगी. एयर शो दोपहर 2:45 बजे शुरू होगा. चंडीगढ़ में एयर शो का कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक चलेगा. जिसमें वायु सेना के 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. एयर शो के दौरान 9 विमानों को स्टैंड बाय रखा जाएगा. कुल मिलाकर 84 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान सुखना लेक पर आसमान में उड़ान भरेंगे.चंडीगढ़ टूरिज्म ऐप के जरिए बुक की जा सकती है. एयर शो के लिए नो एंट्री निशुल्क रखी गई है. एक शो की टिकट पर क्यू आर कोड होगा. जिसे स्कैन करने के बाद ही एयर शो में एंट्री मिलेगी. इसके साथ ही एक मोबाइल से एक या दो टिकट बुक किए जा सकेंगे.एयर शो के दिन सुखना लेक चंडीगढ़ के आसपास निजी वाहनो की एंट्री नहीं होगी. लोगों की गाड़ियां पार्क करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है जो कार्यक्रम स्थल से काफी दूरी पर होगी. इस दौरान वायु सैनिकों को वीरता मेडल से भी नवाजा जाएगा. वायुसेना अध्यक्ष इस दौरान वायु सेना की कॉम्बैट यूनिफॉर्म भी जारी करेंगे. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 अक्टूबर को भी चंडीगढ़ में मौजूद रहेंगी. 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति ने सचिवालय भवन का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद सुबह 10:45 बजे राष्ट्रपति पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज यानी पैक जाएंगी. 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति वापस दिल्ली लौटेंगी. लोगों को शटल बस के जरिए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा. बस की टिकट के लिए लोगों को ₹20 देने होंगे. इसके लिए शहर में करीब 11 पिकअप प्वाइंट बनाए गए हैं. एयर शो में 1 दिन में करीब 35 हजार लोग इसका आनंद उठा सकेंगे जिसमें वीवीआईपी और वेटरन भी शामिल होंगे. सिटी ब्यूटीफुल के लोगों को वायु सेना दिवस के मौके पर इन फाइटर जेट्स के करतब देखने को मिलेंगे. जो कि सभी के लिए रोमांस से भरा रहेगा. चंडीगढ़ एयर शो में राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पख्ता इंतजाम किए गए हैं. चंडीगढ़ के कई सड़क मार्गों को कार्यक्रम के चलते बंद किया गया है. शहर में जगह-जगह चंडीगढ़ पुलिस की ओर से नाकेबंदी भी की गई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.