फतेहाबाद. हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फतेहाबाद जिले का चुनाव टल गया है, यानी जिले में चुनाव पहले चरण में नहीं होंगे, बल्कि बाकी बचे 12 जिलों के साथ दूसरे चरण में होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो अब फतेहाबाद में 30 अक्टूबर को जिला परिषद, पंचायत समिति तथा 2 नवंबर को सरपंच-पंचों के चुनाव नहीं होंगे। इस बात की पुष्टि राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने भास्कर के रिपोर्टर से विशेष बातचीत में की है। उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव स्थगित होने के पीछे मुख्य कारण आदमपुर उपचुनाव हैं। पहले चरण में फतेहाबाद जिले को रखा गया था, चूंकि आदमपुर में उपचुनाव चल रहे हैं तो DGP हरियाणा द्वारा चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया था। चुनाव आयुक्त ने बताया कि पत्र में DGP ने बताया था कि आदमपुर चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की जरूरत है। इसलिए साथ लगते फतेहाबाद जिले से भी पुलिस फोर्स की सहायता ली जा सकती है तो फतेहाबाद में फिलहाल चुनाव न करवाया जाए। राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि DGP का पत्र मिलने के बाद विशेष मीटिंग की गई थी। मीटिंग में फतेहाबाद जिले में पहले चरण में चुनाव न करवाने का निर्णय लिया गया। शेड्यूल जल्द ही दूसरे जिलों के साथ जारी कर दिया जाएगा। दूसरे चरण का शेड्यूल कब तक जारी होगा, यह जानकारी देने से चुनाव आयुक्त ने मना करते हुए बताया कि इसको लेकर अभी मसौदा तय किया जा रहा है, जल्द ही जानकारी शेयर कर दी जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.