पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले की समालखा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन (VC) का चुनाव कल यानि 10 अक्टूबर को होगा। इसके लिए मैदान में 2 महिलाओं वार्ड 2 की पार्षद अमिता शर्मा और वार्ड 14 की पार्षद शिक्षा ने दावेदारी ठोकी है। दोनों पार्षद अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन साथ में पार्टी के फैसले को भी सर्वोपरि बता रही हैं। अमिता शर्मा ने जहां भाजपा के सिंबल पर पार्षद का चुनाव जीता था, वहीं शिक्षा देवी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर भाजपा प्रत्याशी को हराकर पार्षद बनी थी, लेकिन बाद में भाजपा का ही पटका पहन लिया था। चेयरमैन व पार्षदों के चुनाव के करीब साढ़े 3 महीने बाद वाइस चेयरमैन की कुर्सी को लेकर चुनाव होने जा रहा है। नपा सचिव चुनाव से पहले सुबह 9 बजे कार्यालय में कार्यवाही रजिस्टर के साथ बैठक करेंगे। बैठक की पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। वहीं DC के आदेशानुसार उक्त चुनाव हेतु चुनाव आयोग पंचकूला से चुनाव संबंधी सामग्री नपा अधिकारी ने शुक्रवार को ही प्राप्त कर ली है। वाइस चेयरमैन पद को लेकर चुनावी तारीख तय होते ही गुरुवार को समन्वयक एवं उपमंडल अधिकारी की ओर से नपा चेयरमैन व पार्षदों के साथ नामांकित सदस्य सांसद संजय भाटिया व हलका विधायक धर्म सिंह छौक्कर व DC को विशेष बैठक का एजेंडा भेजा जा चुका है। DC की ओर से चुनाव को लेकर SDM को अधिकृत किया गया है। SDM ने पत्र लिखा है कि सभी विशेष बैठक में जरूर पहुंचें, ताकि वाइस चेयरमैन पद का चुनाव कराया जा सके। चुनाव को लेकर नामांकन पत्र नपा कार्यालय से ही मिलेंगे। उन्होंने चुनाव के समय पुलिस सुरक्षा को लेकर DSP को भी पत्र लिखा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.