सीतापुर. सीतापुर में जिला प्रशासन के अफसरों की संवेदनहीनता का वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि जिले के DM और SP का काफिला जहांगीराबाद चौराहे से निकल रहा है। इसी दौरान सामने से एक ई-रिक्शा आता है, लेकिन काफिले को देखकर बचने की कोशिश में पलट जाता है। इससे ई-रिक्शा में बैठी कई सवारियां नीचे दब जाती हैं। यह सबकुछ अपनी गाड़ी में बैठे DM और SP भी देखते हैं। बावजूद इसके किसी अधिकारी ने रुकने की जरूरत नहीं समझी और काफिला फर्राटे भरते हुए वहां से निकल गया। लगातार हो रही बारिश से जहांगीराबाद इलाके के सड़कों पर पानी भर गया है। सड़कों में गड्ढे होने की वजह से जलभराव भी हो गया है। सोमवार को DM अनुज सिंह और SP घुले सुशील चंद्रभान अपने काफिले के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले थे। DM-SP दौरा कर लौट रहे थे। सड़क से गुजर रहे अफसरों के काफिले को जगह देने के लिए चालक ने ई-रिक्शा बाईं तरफ मोड़ दिया। लेकिन गड्ढे के कारण ई-रिक्शा पलट गया। जब ई-रिक्शा पलटा तो वहां से काफिले की गाड़ियां गुजर रही थीं, लेकिन किसी भी अफसर ने गाड़ी को रोककर मदद की कोशिश नहीं की। वहीं, आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत ई-रिक्शे के नीचे आए लोगों को बाहर निकाला। हादसे में ई-रिक्शे में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उनके कपड़े खराब हो गए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.