पिछले कुछ हफ्तों से उर्वशी रौतेला बेहद सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान और फोटोज ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साड़ी पहने हुए फोटो शेयर की, जिसमें वो सिंदूर और मंगलसूत्र में नजर आ रही हैं। फोटो के साथ उर्वशी ने दिल छू जाने वाले कैप्शन भी शेयर किया है, जिस पर ऋषभ के फैंस कह रहे हैं कि वो वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद दोनों की शादी करा देंगे। दरअसल उर्वशी ने ट्रेडिनशल अवतार में फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'प्रेम में पड़ी प्रेमिका को,सिन्दूर से प्रिय कुछ नहीं होता।सारी रस्म रिवाज़ के साथ चाहिए, उम्रभर का साथ पिया तुमसे।' सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उर्वशी ने यह कैप्शन ऋषभ के लिखा है। उर्वशी के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्टर कर रहे हैं। एक यूजर ने उर्वशी के पोस्ट पर कमेंट किया-' तो क्या अब ऋषभ भैया की बात शादी तक पहुंच गई।' दूसरे यूजर ने कहा- वर्ल्ड कप के बाद आपकी और ऋषभ की शादी करवा देंगे, प्लीज अभी आप उन्हें डिस्ट्रैक्ट मत करों। इतना ही नहीं कई यूजर्स पोस्ट पर उर्वशी और ऋषभ को बधाई देते नजर आए। पिछले दिनों जैसे ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई, तब उर्वशी ने भी बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया जा रही हैं। इसके बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि उर्वशी ऋषभ के लिए गई हैं। बता दें कि ऋषभ को भी वर्ल्ड कप के लिए फाइनल किया है, ऐसे में फैंस नहीं चाहते हैं कि वो उर्वशी के आने से डिस्ट्रैक्ट हों।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.