जयपुर. PM नरेंद्र मोदी 1 नवम्बर को राजस्थान दौरे पर आएंगे। आदिवासी जिले बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। मानगढ़ राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर बांसवाड़ा के आनंदपुरी के पास एक पहाड़ी पर है। यहां पर मध्यप्रदेश और गुजरात की भी सीमाएं मिलती हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव इसी साल हैं। 2023 में राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी की मानगढ़ की सभा तीन राज्यों के चुनावी समीकरणों को साधने में भी बड़ी भूमिका निभाएगी। यहां से देशभर के आदिवासी समाज को मोदी मैसेज देंगे। माना जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी दौरे पर साथ आएंगे। पूरा कार्यक्रम अभी प्लान किया जा रहा है। राजस्थान प्रदेश बीजेपी मुख्यालय जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नारायण पंचारिया, विधायक वासुदेव देवनानी समेत पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे। पिछले दिनों आबू रोड हेलीपैड पर 30 सितम्बर को पीएम मोदी कुछ देर आए, तो राजस्थान की धरती और जनसमूह को मंच से तीन बार झुककर प्रणाम किया था। रात 10 बजे बाद मोदी ने लाउड स्पीकर पर कुछ नहीं बोला। लेकिन साथ ही मैसेज दिया था कि मैं जल्द ही दोबारा आपके बीच आऊंगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.