हैदराबाद: हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने देशभर में फैले लगभग 903 करोड़ रुपये के निवेश धोखाधड़ी में कथित संलिप्तता के आरोप में दो चीनी नागरिकों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली और अन्य स्थानों से संचालित कुछ कॉल सेंटरों पर छापेमारी की और नकली निवेश कंपनियों के नेटवर्क को तोड़ने में कामयाब रही, जो कमीशन देने के नाम पर लोगों के बैंक खातों का उपयोग करके मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से निवेशकों को ठग रही थीं.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल बजाज, सनी उर्फ पंकज, वीरेंद्र सिंह, संजय यादव, नवनीत कौशिक, मोहम्मद परवेज (हैदराबाद), सैयद सुल्तान (हैदराबाद), मिर्जा नदीम बेग (हैदराबाद), चीनी नागरिक Lec उर्फ Li Zhongjun और चू चुन-यू (Chu Chun-yu) के रूप में हुई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.