उदयपुर. उदयपुर में जलझूलनी एकादशी पर दीवार ढहने से बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार शाम को हुए हादसे में 2 महिलाओं की डूबने से मौत हो गई। कुंड के पास दीवार बरसों पुरानी थी, जो जर्जर हो गई थी। ठाकुर जी को नहलाने के दौरान दीवार ढहने से एक बच्चे समेत 8 महिलाएं कुंड में कुंड में गिर गए। हालांकि बच्चे समेत 6 जनों को बाहर निकाल लिया गया। उनका एमबी अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर पहुंची नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों महिलाओं के शवों को बाहर निकाला। कुंड में और शव होने की आशंका पर देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा। घटना देहलीगेट के बाईजी राज के कुंड की है। हादसे के बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार धानमंड़ी थाना क्षेत्र में बाईजीराज के कुंड पर ठाकुर को नहलाने के लिए लगातार कई राम-रेवाड़िया पहुंच रही थी। इसी दौरान एक महिलाओं का एक समूह ठाकुर के विशेष स्नान की विधि को देखने दीवार के पास खड़ा था। तभी अचानक दीवार ढहने से वहां खड़ी 7 महिलाएं और एक बच्चा कुंड में गिर गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने 6 को तुरंत बाहर निकाल दिया। एक महिला आगे होने से हादसे का शिकार हो गई और डूब गई। अचानक तेज धक्का लगने पर पानी के पास पूजा कर रहे कुछ लोग भी कुंड में स्लिप हुए। हालांकि वे कुछ सेकण्ड्स में खुद ही बाहर निकल गए। सूचना पर नागरिक सुरक्षा विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने दोनों महिला का शवों को बाहर निकाला। थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि कुंड में किसी और शव होने की आशंका पर रेस्क्यू जारी है। टीम ने शवों को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। मृत महिलाओं की पहचान धानमंडी निवासी विमला मंत्री (70) और सज्जन कुंवर (40) के रूप में हुई। वहीं सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.