जोधपुर. जोधपुर के एक आईआईटीयन ने बुधवार को हैदराबाद के एक लॉज से छलांग लगा अपनी जान दे दी। पावटा पोलो निवासी इस छात्र ने गत माह ही आईआईटी हैदराबाद से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। एक माह से वह लॉज में ही ठहरा हुआ था। फिलहाल उसके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जोधपुर के पावटा पोलो सेकंड में रहने वाले 22 वर्षीय मेघ कपूर पिछले महीने ही हैदराबाद आईआईटी से पास आउट हुआ था। पास आउट के बाद उसे हॉस्टल खाली करना पड़ा। करीब एक माह से वह हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र पोथिरेड्डीपल्ली के आध्या लॉज में रह रहा था। आज सुबह उसने लॉज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। सिर के बल नीचे गिरते ही उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। उसके जोधपुर में रहने वाले पिता कमल कपूर को जानकारी दी गई। उसके पिता का जोधपुर में बिजनेस है। सूचना मिलते ही परिजन हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। स्थानीय पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद कमरे की तलाशी लेने पर हो सकता है कि कुछ मिल जाए। आईआईटी हैदराबाद में M.Tech. कर रहे राहुल ने कुछ दिन पूर्व हॉस्टल में ही फंदा लगा अपनी जान दे दी थी। राहुल के माता-पिता ने उसकी मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की थी। उसके बाद पुलिस ने राहुल का मोबाइल व लैपटॉप अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.