सीकर. ट्रैक्टर की बकाया किश्त लेने गए फाइनेंस कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। लोन पर चल रहे ट्रैक्टर की दो से तीन किश्त बकाया होने के बाद कर्मचारी ट्रैक्टर मालिक के पास पहुंचा था। मारपीट करने के बाद कर्मचारी के बैग में रखे कलेक्क्शन के 99 हजार रुपए भी निकाल लिए। कर्मचारी ने सीकर के खंडेला थाने में मामला दर्ज करवाया। खंडेला थाने में शक्ति सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह एसके फाइनेंस कम्पनी में पेमेन्ट कलेक्शन का काम करता है। ट्रैक्टर की किश्त बकाया होने के कारण वह गोकुल का बास कलेक्शन के लिए गया हुआ था। ट्रैक्टर मालिक अभिषेक शर्मा ने उसे ट्रैक्टर किसी दूसरे को बेचने की बात कही। उसने ट्रैक्टर की लोकेशन के बारे में अभिषेक से पूछा। जिसे ट्रैक्टर बेचा राकेश उसके खेत में ले गया। वहां पर ट्रैक्टर के टायरों की हवा निकाली हुई थी। शक्ति सिंह ने बताया कि राकेश मौके पर नहीं था। उसके भाई अशोक और अन्य लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। लात-घूसों से मारपीट भी की। जिसके कारण उसके कान में चोट लग गई और कम सुनाई देने लगा। शक्ति ने बताया कि उसके बैग में रखे कलेक्शन के 99 हजार 621 रुपए भी निकाल लिये। शक्ति सिंह ने खंडेला थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार कर रहे है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.