हिसार. मेक इंडिया वन मिशन के तहत हिसार के आदमपुर की अनाज मंडी में गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे। इस मौके पर केजरीवाल ने अपने संबोधन में कुलदीप बिश्नोई पर कटाक्ष किए और खुद को हरियाणा का छोरा बताया। केजरीवाल ने कहा कि मेरा चाचा और भाई आदमपुर में ब्याहे हुए हैं। कई रिश्तेदारियां हैं। मैंने हिसार में नौंवी-दसवी कैंपस स्कूल से की। 11वीं 12वीं में पूरे हरियाणा में 6वीं पोजिशन आई थी। उस समय कभी नहीं सोचा था कि भगवान इस पोजिशन पर पहुंचा देगा। भगवान कहीं पर भी ले जाता है। उन्होंने कहा कि आईआईटी करके दिल्ली गया। एक ही बात कहना चाहूंगा कि मैं जहां भी गया आपका सिर झुकने नहीं दिया। हरियाणा का सिर ऊपर रखा। दिल्ली के स्कूल शानदार कर दिए। सारे कहते हैं कि हरियाणा का छोरा है। इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। दो साल पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप बोली कि मैं केजरीवाल का स्कूल देखने जाऊंगी। मोदी ने बहुत समझाया कि बहन जिद ना कर, मान जा। दूसरे स्कूल दिखा देता हूं, लेकिन मेलानिया ट्रंप दिल्ली के स्कूल देखने आई। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में मेरा भाई भगवंत मान है, जिसने भ्रष्टाचार को खत्म किया। पंजाब में जीरो बिजली के बिल आने वाली हैं। मुझे फ्री करने की विद्या आती है और मैने अपनी विद्या अपने भाई भगवंत मान को सिखा दी। पंजाब में कोई पैसे मांगे तो रिकार्डिंग भेजते ही अफसर को 24 घंटे में सस्पेंड कर दिया जाता है। पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए। पूरी दुनिया के स्कूल, अस्पताल ठीक करता घूम रहा हूं। हरियाणा वाले तुम भी स्कूल, बिजली के बिल जीरो करवा लो। हरियाणा मेरी जन्म भूमि है, मेरा राज्य है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.