नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले दुबई स्टेडियम के बाहर आग लग गई। मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। यह आग स्टेडियम के एंट्री गेट के पास मौजूद एक बिल्डिंग में लगी थी। जिसका धुआं पूरे स्टेडियम के आसपास दिखने लगा था। टीम इंडिया को उम्मीद थी कि अगर अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा देता है तो फाइनल में पहुंचने की थोड़ी उम्मीद होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बुधवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इससे पहले बुधवार को खेले गए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में दोनों देश के फैंस आपस में भिड़ गए थे। अफगानिस्तान आखिरी ओवर तक सुपर फोर के मुकाबले में जीतता नजर आ रहा था। पाकिस्तान का आखिरी विकेट क्रीज पर मौजूद था और नसीम शाह स्ट्राइक पर थे। 6 गेंदों पर 12 रन चाहिए था। पूरे टूर्नामेंट में शानदार बॉलिंग कर रहे फजल्लाह फारुकी के हाथ में गेंद थी। लग रहा था कि पाकिस्तान की हार तय है। लेकिन, फारुकी ने लगातार 2 गेंदें फुलटॉस फेंकी और नसीम ने दोनों गेंदों पर सिक्स लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। इसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स हों या फिर फैंस सबने जमकर जश्न मनाया और वो भी काफी आक्रामक अंदाज में। बताया जा रहा है कि मैच खत्म होने के बाद ही पाकिस्तानी फैंस अफगानी समर्थकों को चिढ़ाने लगे। इसी को लेकर तूतू-मैंमैं और हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद कुर्सियां फेंकी गईं और नारेबाजी हुई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.