कोटा. नोएडा से घर छोड़कर निकले दो नाबालिग बालकों को कोटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया जो कि मुंबई जा रहे थे। परिजनों की सूचना पर उन्हें कोटा में ही दस्तयाब कर लिया गया। यहां उन्हें फिलहाल बाल गृह में अस्थाई रूप से आश्रय दिया है। बाल कल्याण समिति सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि दो नाबालिग बालक नोएडा के रहने वाले हैं जो कि गुरुवार को घर से बिना बताए निकल गए थे दोनों बालक आपस में दोस्त हैं। इनमें से एक के घर वाले उसे डांटते थे इससे परेशान होकर वह अपने मामा के यहां मुंबई जाने के लिए अपने दोस्त के साथ निकल गया। इसके बाद में दिल्ली पहुंचे और वहां से ट्रेन के जरिए मुंबई जाने के लिए रवाना हो गए। इधर घर से बच्चों के गायब होते ही परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। शुरुआती पड़ताल में ही जानकारी मिल गई कि बच्चे ट्रेन के जरिए निकले हैं जिसके बाद रेलवे पुलिस को भी जानकारी दे दी गई। ट्रेन के पहुंचते ही दोनों बालकों को उतार लिया गया वह चाइल्डलाइन के जरिए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। यहां से दोनों बच्चों को शेल्टर होम में भिजवाया गया है। उनके परिजनों को बुला लिया गया है उनके आने के बाद बच्चों की काउंसलिंग कराई जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.