पटना. पटना में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक महिला से लूटपाट के क्रम में विरोध करने पर शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर डाला। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने जब इसकी सूचना परसा बाजार थाने को दी तो घंटों लेट से पहुंची पुलिस पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाला। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तारनपुर निवासी सरोज देवी 60 वर्ष शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। जैसे ही महिला मुकीमपुर हंस आश्रम के नजदीक पहुंचे कुछ अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट शुरू कर दिया। दिनदहाड़े हुई लूटपाट में अपराधियों ने महिला से सोने के चेन और कान की बाली चीन झपट शुरू कर दिया। महिला ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू किया। इससे गुस्साए अपराधियों ने महिला को खेत में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली। घटना परसा बाजार थाने इलाके की है। घटना की सूचना मिलते हैं ग्रामीण वहां पहुंचे और लोगों ने इसकी सूचना परसा बाजार थाने को दी। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसे लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इधर अपराधियों का दिन भर जमावड़ा लगा रहता है। सूचना देने के बाद भी पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। परसा बाजार थाना प्रभारी मासूम अली ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.