इंदौर. इंदौर के भंवरकुआं इलाके में कुत्ते पर एअर गन से फायर करने वाले एक व्यक्ति का लोगों ने वीडियो बना लिया। इस मामले में पीपुल्स फॉर एनिमल को जानकारी दी गई। रात में मामले में संस्था की ओर से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आरोपी ने कहा कि रात में उसे कुत्तों के भौंकने की आवाज परेशान करती है। इसलिये उसने गुरुवार दोपहर में एअर गन से फायर किया था। TI शंशिकांत चौरसिया के मुताबिक प्रियांशु गोयल निवासी वैभव नगर कनाड़िया की शिकायत पर पुलिस ने विष्णुपुरी इलाके में रहने वाले खत्री नाम के व्यक्ति पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक खत्री ने तीन दिन पहले इलाके में अपने दोस्तों के साथ घूमकर सड़क किनारे सो रहे कई कुत्तों पर एअर गन से फायर कर दिए। मामले में रहवासियों को जब आवाजे आई तो वह बाहर आए उन्होंने एक जगह पर खत्री का वीडियो बना लिया ओर उसे पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था को सौंप दिया। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई। इंदौर के भंवरकुआं इलाके में कुत्ते पर एअर गन से फायर करने वाले एक व्यक्ति का लोगों ने वीडियो बना लिया। इस मामले में पीपुल्स फॉर एनिमल को जानकारी दी गई। रात में मामले में संस्था की ओर से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आरोपी ने कहा कि रात में उसे कुत्तों के भौंकने की आवाज परेशान करती है। इसलिये उसने गुरुवार दोपहर में एअर गन से फायर किया था। TI शंशिकांत चौरसिया के मुताबिक प्रियांशु गोयल निवासी वैभव नगर कनाड़िया की शिकायत पर पुलिस ने विष्णुपुरी इलाके में रहने वाले खत्री नाम के व्यक्ति पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक खत्री ने तीन दिन पहले इलाके में अपने दोस्तों के साथ घूमकर सड़क किनारे सो रहे कई कुत्तों पर एअर गन से फायर कर दिए। मामले में रहवासियों को जब आवाजे आई तो वह बाहर आए उन्होंने एक जगह पर खत्री का वीडियो बना लिया ओर उसे पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था को सौंप दिया। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.