नालंदा. नालंदा में सोमवार को एक सीएसपी संचालक से 3 लाख रूपए की लूट हुई। इस दौरान सीएसपी संचालक के विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दिया। जख्मी हालत में इलाज के लिए सीएसपी संचालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला खुदागंज थाना क्षेत्र का है। पीड़ित नौरंगा गांव निवासी गुड्डू कुमार है।घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुड्डू कुमार इस्लामपुर बाजार स्थित एसबीआई के मुख्य ब्रांच से पैसा लेकर अपने सीएसपी सेंटर मदारगंज जा रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हरसिंगरा मोड़ के पास सीएसपी संचालक की बाइक रुकवा कर लूटपाट करने लगा। विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी। गोली जांघ में लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सीएसपी संचालक से 3 लाख लूट कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच जांच में जुट गए है। 7 सितंबर को थाना क्षेत्र के चौरमा गांव के पास दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने फायरिंग करते हुए सीएसपी संचालिका से 2 लाख 53000 नगदी,लैपटॉप,मोबाइल और क्रेडिट कार्ड की लूट कर ली थी। विरोध करने पर दंपत्ति के साथ मारपीट किया गया था। पीड़िता चरण टई गांव निवासी सुरुचि कुमारी थी। सीएसपी संचालिका अपने पति विक्की कुमार के साथ स्कूटी से मैरा खुर्द गांव स्थित एसबीआई की सीएसपी सेंटर जा रही थी। इधर हफ्ते भर में हुई दूसरी वारदात से स्थानीय नागरिक पुलिस गश्ती पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। एक बाइक पर कुल 3 बदमाश सवार थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.