उदयपुर. उदयपुर जिले के खेरवाड़ा कस्बे के बंजारिया गांव में घर में आग लग गई। घरेलु सिलेंडर में आग लगने से देखते ही देखते पूरे घर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे मकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब व्यापारी चूल्हे पर दूध गर्म कर रहा था। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के कंबल बेचने वाले व्यापारी बंजारिया स्थित एक मकान में किराए पर रहते है। मंगलवार सुबह व्यापारी दूध गर्म करने के लिए चूल्हा जलाया। तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। पास में रखे कपड़ो से आग फैलती रही। वही जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से एक बाइक सहित लाखों के कंबल व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। फिर खली फायर ब्रिगेड़ की कमी, खेरवाड़ा में आए दिन आगजनी की घटनाएं होती है, लेकिन फायर ब्रिगेड उपलब्ध नहीं होने से लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है। आए दिन होती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए व्यापार महासंघ ने भी कस्बे में फायर ब्रिगेड की मांग की है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.