चंडीगढ़. पंजाब में आतंकी और संगीन वारदातों के बाद से पंजाब पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदी दिखा रही है। लगातार गैंगस्टर्स पर कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में मूलरूप से पंजाब के तरनतारण के गांव हरीके के रहने वाले गैंगस्टर अनमोल दीप सोनी को पकड़ा गया है। उसकी गिरफ्तारी खरड़ की एक हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैट से हुई है। वह वहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था। पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन सैल ने यह गिरफ्तारी की है। वहीं उसकी गर्लफ्रेंड से भी पुलिस की पूछताछ चल रही है। पुलिस की टीम ने उसके तरन तारन स्थित घर पर भी चेंकिग की है। गिरफ्तारी के बाद उसे दोपहर को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। यहां पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। जिस पर मोहाली कोर्ट ने उसे 4 दिनों के रिमांड पर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें गैंगस्टर सोनी के पास से 103 ग्राम हेरोइन भी मिली है। पुलिस के मुताबिक, अनमोल कनाडा में छिपे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा का साथी है। लखबीर पंजाब में कई आपराधिक वारदातें कर चुका है। बीते 10 मई को मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विभाग के हैडक्वार्टर में ग्रेनेड अटैक में लखबीर सिंह उर्फ लंडा का नाम आ चुका है। लंडा की पंजाब समेत अन्य राज्यों में कंसाइनमेंट को करने का काम सोनी ही करता था। वह ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करता था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.