सीकर. राजस्थान के आगामी चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 30 में से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। संगठन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी आज से राजस्थान दौरे पर है। दो दिन के दौरे पर ओवैसी प्रदेश के 5 जिलों में अल्पसंख्यक वोटरों की नब्ज टटोलेंगे। आज शाम 4 बजे सीकर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। ओवैसी शाम 5 बजे फतेहपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 7 बजे खिंवासर और रात करीब 8 बजे नवलगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। 15 सितंबर की सुबह 10 बजे नागौर के लाडनूं में जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि पार्टी के प्रवक्ता एडवोकेट जावेद इसे राजनीतिक दौरान नहीं बताया है। उनका कहना है कि, संगठन इसे चुनाव से नहीं जोड़ रहा है। वर्तमान में संगठन लोगों के बीच जाकर उनसे राय जानेंगे। राजनीतिक सलाहकारों की मानें तो ओवैसी की पार्टी यदि सीकर और फतेहपुर में आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ती है तो दोनों में ही नुकसान कांग्रेस पार्टी का ही होना है। क्योंकि दोनों में ही अल्पसंख्यक वोटों का समर्थन ओवैसी की पार्टी को ही होगा। भले ही ओवैसी की पार्टी यहां जीत हासिल ना कर पाए। लेकिन कांग्रेस के वोटों में बड़ी सेंध डालेगी। सीकर में तो 2013 की विधानसभा चुनाव जैसी हालत हो सकती है। जब यहां मुस्लिम प्रत्याशी वाहिद चौहान ने एनसीपी की टिकट से चुनाव लड़ कर 20,000 से ज्यादा मुस्लिम वोट हासिल किए थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.