सीकर. पिकअप चोरी की घटना से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। एक महीने बाद पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 25 सितंबर तक चोरों को गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है। मामला सीकर के धोद इलाके का है। एक महीने पहले वार्ड 9 के रहने वाले व्यापारी सलीम के घर बाड़े में पिकअप गाड़ी खड़ी थी। रात को चोर पिकअप गाड़ी चुराकर फरार हो गए थे। थाने से करीब 300 मीटर की दूरी पर ही चोरी होने से ग्रामीणों में गुस्सा था। पुलिस ने 30 अगस्त तक पिकअप बरामद करने और चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया था। गिरफ्तारी नहीं होने पर 31 अगस्त को ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था। घेराव के बाद पुलिस ने फिर 15 दिन का समय मांगा लेकिन चोर पकड़ में नहीं आए। सुल्तान खोखर ने बताया कि पुलिस उनको बार-बार आश्वासन दे रही है। लेकिन चोरों को पकड़ने में नाकाम रहे है। उन्होंने चेतावनी दी कि 25 सितंबर तक मांग पूरी नहीं की गई तो 26 सितंबर को एसपी ऑफिस के सामने अनिश्चतकालीन धरना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि धोद इलाके में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.