अजमेर. अजमेर जिले के बिजयनगर स्थित प्राज्ञ कॉलेज में परीक्षा देने गए स्टूडेन्ट को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने, परीक्षा से वंचित करने व धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित स्टूडेन्ट ने कॉलेज प्रिसिंपल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बिजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिजयनगर निवासी विक्रम सिंह खींची (38) पुत्र रघुनाथ सिंह खींची ने रिपोर्ट देकर बताया कि 10 सितम्बर को दोपहर 2 बजे के लगभग प्राज्ञ महाविधालय बिजयनगर में बी ए सेकेंड ईयर की परीक्षा देने गया। कॉलेज में कुछ लोग उससे दुर्भावना रखते है, जिसमें प्राचार्य दुर्गा मेवाड़ा व अन्य ने षडयंत्र रचकर कमरे मे बंधक बना दिया व मुक्कों व लात-घुसों से मारपीट की। जिसे शरीर में अन्दरुनी चोटें आई। परीक्षा देने से वंचित करने के लिए परीक्षा प्रारम्भ के आधा घण्टे बाद कॉपी छीन ली व परीक्षा से बाहर निकाल कर अपमानित किया। साथ ही भविष्य खराब करने की धमकी दी। परीक्षा से पूर्व जमा कराया गया घडी और मोबाईल भी नही लौटाया। यह भी कहा कि उसके बिजली विभाग में कार्यरत पति गजराज मेवाडा के खिलाफ कार्यवाही बन्द कर दे, नहीं तो छेडछाड व लज्जा भंग व 376 का झुठा केस कर फंसवा दूंगी। वह परीक्षा भी नहीं दे पाया। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.