जबलपुर. जबलपुर के ग्रामीण ईलाकों में अब महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। कटंगी थाना के ग्राम कुसली में महिलाओं ने अपने परिवार और बच्चों को नशे की लत से बचाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। बताया जा रहा हैं कि गांव में कई महीनों से अवैध कच्ची शराब की बिक्री धडल्ले से की जा रही थी, इतना ही नही आबकारी विभाग और पुलिस को बार बार शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की,नतीजन गाँव में अवैध बिक रही शराब को लेकर 25 से 30 महिलाओं ने शराब बेचने वाले के घर पर धावा बोल दिया। गांव की महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वाले के घर पर धावा बोलते हुए पेड़ों के बीच छिपी कच्ची शराब को ना सिर्फ जप्त किया बल्कि पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और कई लीटर कच्ची शराब जब्त करवाई। बताया जा रहा हैं अवैध शराब की बिक्री गांव के शासकीय स्कूल के गेट के सामने कई माह से हो रही थी। महिलाओं ने पुलिस को आरोपी द्वारा घर के अंदर से शराब लाकर ग्राहक को देते हुए का वीडियो भी सौंपा,आज महिलाओं ने हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घरों में रखी शराब जब्त को जप्त कर शराब बेचने वाले के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में लंबे समय से अवैध शराब बिक रही है जिसके चलते उनके पति हो या फिर बच्चे शराब की लत में डूब रहे हैं। कई मर्तबा पुलिस से शिकायत की गई, बावजूद इसके कार्यवाही नहीं हुई तो आखिरकार महिलाओं को ही सड़क पर उतरना पड़ा। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि अब हम किसी भी कीमत में अपने गांव में शराब नहीं बिकने देंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.