सीकर. सीकर में बुधवार को एबीवीपी की ओर से लम्पी वायरस को रोक पाने में सरकार की विफलता पर विरोध-प्रदर्शन किया। एबीवीपी संयोजक नीतेश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस आक्रोश रैली में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पहुंचे जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए गाय को बचाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी की सरकार सही वक्त पर गायों की सुध ले ले नहीं तो वह इसके परिणाम भी भुगतने को तैयार हो जाए। प्रदेश में लम्पी बीमारी गौवंश के लिए काल के रुप में साबित हो रही है। कई जिलों में बड़ी संख्या में गायों की मौत लम्पी बीमारी से हुई है। जिसके आंकड़े भी सरकार कम ही दिखा रही है। सीकर में भी लम्पी से अब तक 3 हजार से ज्यादा के पशु मौत के आगोश में सो चुके हैं। रैली के रूप में गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मटके भी फोड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ जहां गायों की मौत के आंकड़े बढ रहे हैं, सरकार मौन साधे हुए है। किसानों और ग्रामीण इलाकों में सरकार की ओर से सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। गौवंश मरने से किसानों की कमर टूट गई है। विरोध को देखते हुए आवास के बाहर पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा। नीतेश चौधरी ने बताया कि राजस्थान में लम्पी वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान तक नहीं दे रही है। सरकार के नेता गायों के समाधान की बात नहीं कर केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं। जल्द ही गायों के लिए उचित सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.