सीकर. सदर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को देखकर आरोपी बाइक से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पुलिस ने 59 पुड़िया ब्राउन शुगर की बरामद कीं। चंदपुरा से करीब 300 मीटर दूरी पर पुलिस टीम को रामपुरा की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस की गाड़ी देखकर बाइक सवार युवकों ने अपनी बाइक को घुमा लिया। संदेह होने के बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर घेराबंदी कर दोनों युवको को पकड़ लिया। थानाधिकारी सुनीता बायल ने बताया कि बाइक सवार प्रदीप कुमार और अनिल से जब पूछताछ की गई तो वह घबरा कर बार-बार अपनी जेब को संभाल रहे थे। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो प्रदीप कुमार से 33 और अनिल के पास से 26 पुडिया ब्राउन शूगर की बरामद कीं। आरोपी प्रदीप झुंझुनूं के श्यामपुरा और अनिल झुंझुनूं के हेमंतपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला कि वे ब्राउन शुगर जयपुर से लाए थे और सीकर में बेचने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी एक पुड़िया को 500 रुपए में बेचते थे। मामले की जांच कमल कुमार कर रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.