पटना. पटना के मोकामा में ग्रामीण आवास सहायक को निगरानी की टीम ने गुरुवार को ₹15000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रकाश में आते ही पूरे प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। मोकामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस मामले में खुद को पल्ला झाड़ते हुए बताया कि वह फिलहाल छुट्टी पर हैं उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं। वही अंचलाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली है आप प्रखंड से इसकी पुष्टि कर लें।बताया जा रहा है कि मोकामा प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक राजेश कुमार पदस्थापित हैं। काम कराने के एवज में उन्होंने एक व्यक्ति से ₹15000 बतौर घूस मांगी थी। बार-बार घूस मांगने से परेशान उस व्यक्ति ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी। निगरानी विभाग ने मामले की पूरी तहकीकात के बाद गुरुवार को एक टीम गठन कर घूसखोर ग्रामीण आवास सहायक के खिलाफ जाल बिछाया। इस जाल में ग्रामीण सहायक फंस गए। निगरानी की टीम ने ग्रामीण आवास सहायक को गिरफ्तार कर पटना ले आई। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद घूसखोर सहायक को निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.