विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर राहत देने वाली खबर दी है। हेल्थ एजेंसी के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस का कहना है कि उन्हें महामारी का अंत करीब नजर आ रहा है। कोरोना का पहला केस नवंबर 2019 में चीन में आया था, जिसके बाद मार्च 2020 में इसे पैंडेमिक घोषित कर दिया गया था। इससे दुनियाभर में 65 लाख मौतें हो चुकी हैं। घेब्रेयसस ने बताया कि फिलहाल दुनिया सबसे बेहतर स्थिति में है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव हो रहा था। लेकिन, सितंबर महीने में भारी गिरावट देखने को मिली है। 5 से 11 सितंबर के बीच मरीजों में 28% की गिरावट आई है, तो वहीं उसके पहले वाले हफ्ते में यह आंकड़ा 12% था। WHO का मानना है कि दुनिया को इस मौके का फायदा उठा लेना चाहिए। इस वक्त सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। अगर अभी हमने ऐसा नहीं किया तो कोरोना के नए वैरिएंट्स बनने का खतरा हो सकता है। इससे एक बार फिर से संक्रमण की दर में इजाफा होगा और हमें महामारी से बाहर आने में और समय लगेगा। कोरोना वायरस से लड़ाई को जीतने के लिए WHO ने सभी देशों को 6 नीतियां फॉलो करने का सुझाव दिया है। हेल्थ एजेंसी ने 100% वैक्सीनेशन पर जोर दिया है। यह भी खासकर उन लोगों के लिए, जिन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा जोखिम है। इनमें हेल्थ वर्कर्स से लेकर बूढ़े लोग शामिल हैं। इसके साथ ही टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान देने की बात भी की गई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.